Wednesday, 26 September 2012


याद किया है तुम्हे तन्हाई के उन लम्हों में ,
जब कोई पास नहीं था मेरे !

तुमने एक बार मिलना जरुरी न समझा , 
और आवाज में थी खामोसी मेरे !

तरसती रही भरोसे के लिए तुम्हारे ,
और फुर्सत नहीं थी तुम्हे सिकयातो  से मेरे ! 

कमी कही थी शायद मुझमे ,
और पूरे थे तुम  एतबार के लिए मेरे ! 

किस बात का गुरुर तुम्हे जानती नहीं ,
और इंतजार में बैठी रही हर पल तेरे !

जब कभी सोचती हू फुर्सत के लम्हों में तुम्हे ,
समहज में नहीं आता क्या है जहेन में मेरे !

रोटी हू जलील महसूस करती हू  खुदमे ,
और सुन्न पद जाते है अल्फाज मेरे !

अगर नाम इसी का है मोहब्बत तो दुआ करुँगी ,
न मिले इसी मोहब्बत दुश्मन को भी मेरे.....................!

No comments:

Post a Comment