एक लो जलाई है मन में
एक ख्वाब आखो में जागा है !
जो कल था वो आज भी है
बस एहसास थोड़ा ज्यादा है !
न कमजोर न बेचारी
हम है आधुनिक नारी !
आधुनिकता का मतलब बस
ओढने , पेहेनने से नहीं मन से है,
नारीत्व का मतलब अब हमसे है !
न हटेंगे , न रुकेंगे ये संकल्प हमारा है,
आखिर अगली पीढ़ी को उसका हक भी दिलाना है !